महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत खेल मैदान का पतिलार मुखिया ने किया उद्घाटन।

0
314



Spread the love

बगहा। बगहा एक प्रखंड स्थित पतिलार पंचायत के हरिहर उच्च विद्यालय +2 पतिलार प्रांगण में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत खेल मैदान का उद्घाटन पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा और मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा किया गया। मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करकमलों द्वारा निर्माण कार्य का शुभारंभ डिजिटल माध्यम से किया गया था। जिसको पूरे मानक के अनुसार कार्य पूर्ण करके आज उद्घाटन कर दिया गया है। इस मैदान के बन जाने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।

खेल खुद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। साथ ही सरकार सरकार द्वारा मेडल लाओ और नौकरी पाओ जैसी योजनाओं से बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। वहीं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस खेल मैदान में बास्केटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन कोर्ट और बच्चों को टहलने के लिए रनिंग ट्रेक आदि की व्यवस्थाएं की गई है। कार्यक्रम में जेई सतेंद्र नारायण सिन्हा, पीआरएस रघुनाथ प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा, जदयू जिला प्रवक्ता अभय कुमार उपाध्याय, प्रधानाध्यापक संजय गुप्ता, बच्चा मिश्रा, सुनील यादव, वार्ड सदस्यों सहित स्कूल के बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here