



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल्लीडुमर मुख्य बाजार निवासी यादव टोला के फंटूश कुमार यादव पिता आनंदी यादव रविवार को दक्षिणी कोझी पंचायत के मुखिया प्रकाश यादव से ट्रैक्टर जोत का हिसाब करते हुए 53300 रुपये लेकर घर वापस फुल्लीडुमर आ रहा था। की इसी बिच तीन चार सातीर अपराधियों के द्वारा पिछा करते हुए फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार के रात्रि करीबन 7 बजे बड़की बांध के आस पास सवा लाख बाबा पास फंटूश यादव के सर में पिस्टल सटाकर जान मार देने की धमकी देते हुए 53300 रुपये लूट कर सभी अपराधी फरार हो गया जाते वक्त अपराधियों ने फंटूश यादव को धमकी भी देते गया की साले अगर पुलीस को जानकारी दिया तो जान मारते हुए गायब कर दैगें। फंटूश यादव द्वारा रविवार के रात्रि में ही फुल्लीडुमर थाना पहुंच कर घटना के संबंध में एक लिखीत आवेदन देते हुए नामजद अभियुक्त बनाया गया। अभियुक्त गणों में परमेश्वर यादव पिता चंदर यादव साकीन धाबावरन ,धर्मदेव यादव उर्फ धर्मवीर यादव साकीन गोंडा बजार थाना बांका , प्रमोद तांती साकीन सलैया थाना फुल्लीडुमर जिला बांका ,पृतम तांती साकीन सलैया जिला बांका को नाम जद करते हुए दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रुपये लुटने एवं रंगदारी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करने को लेकर गुहार लगाया गया। थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने को लेकर कई थाने के पुलिस के सहयोग से दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गयी। गिरफ्तार अभियुक्त में परमेश्वर यादव वो धर्मदेव यादव उर्फ धर्म वीर यादव बताया गया है। जब की अन्य अपराधी पुलिस की भनक की जानकारी प्राप्त होते ही घर छोड़ कर फरार हो गया है। थानाध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा बताया गया है कि कांड में दर्ज बी एन एस की धारा 126/2/, 115/2/,308/2/,308/5/352,351/2/3/5 / के आलोक में दो अपराधियों को मोके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पुलीस की सबसे बड़ी उपलब्धी हासिल हुई है। अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी जारी है। गिरफ्तार किये गए अपराधी को सोमवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य जांच कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि परमेश्वर यादव एक सातीर अपराधी है। जो कई घटनाओं के अभियुक्त रह चुके हैं। इनके द्वारा अपराधियों का एक गेंग तैयार करते हुए जंगली क्षेत्रों में छिट पुट घटना को अंजाम दिया करता था।










