बगहा कॉंग्रेस कमिटी द्वारा संगठन को आगे बढ़ाते हुए पंचायत स्तर पर अध्यक्ष पद का चुनाव शुरू।

0
978

बगहा। बगहा एक प्रखंड के 24 पंचायत में कॉंग्रेस कमिटी द्वारा पार्टी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव शुरू कर दिया गया है।जिसमें पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक पंचायतों से पंचायत अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड महासचिव,प्रखंड उपाध्यक्ष का चुनाव शुरू कर दिया गया है।जानकारी देते हुए कॉंग्रेस कमिटी बगहा के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के संघठन मजबूती के लिए पिछले 23 जनवरी से पंचायत स्तर पर पार्टी संगठन का चयन शुरू किया गया है, जिसमें प्रखंड के सभी 24 पंचायतों में अध्यक्ष, सचिव,महासचिव जैसे पदों का चयन किया जा रहा है।जिससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिल सके।उन्होंने बताया कि बगहा एक प्रखंड के अबतक पांच पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव किया जा चुका है तथा बाकी बचे पंचायतों में चयन अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here