




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर रेंज में नए रेंजर ने अपना योगदान दिया है। नए रेंजर के रूप में अमित कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है। इस अवसर पर कार्यालय के सभी वनरक्षियों एवं वन कर्मियों के साथ बैठक की। इस क्रम में उन्होंने सभी वनऱक्षियों से परिचय प्राप्त कर पूरी तत्परता के साथ क्षेत्र में काम करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन का पटना तबादला हो गया है। वहीं भागलपुर से अमित कुमार का तबादला वाल्मीकिनगर हुआ है।पदभार ग्रहण के दौरान नये रेंजर अमित कुमार ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता वन एवं वन्यजीवो की सुरक्षा होगी। साथ ही पर्यटन स्थल वाल्मीकिनगर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो हो सकेगा, वह मैं करने के लिए तैयार हूं।