



प्रधानमंत्री के आगमन पर मोतिहारी चलने की अपील
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी में प्रस्तावित विशाल जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वाल्मीकिनगर स्थित कन्वेंशन सेंटर में एनडीए कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 जुलाई 2025, दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे मोतिहारी के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति भी सुनिश्चित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक आमजन को रैली में शामिल कराने का आह्वान किया और कहा कि यह रैली एनडीए के लिए ऐतिहासिक रैली होगी।
यह प्रधानमंत्री मोदी का बिहार में 53वां दौरा होगा, जो उनके बिहार प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि मोतिहारी की रैली में 24 विधानसभा क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे और गांधी मैदान में करीब तीन लाख लोगों की उपस्थिति की संभावना है।
पीएम मोदी पर आज हर वर्ग का भरोसा है और लोग उनके गारंटी कार्ड को स्वीकार कर रहे हैं। पीएम मोदी का मोतिहारी आगमन बिहार की धरती के लिए एक गौरवशाली क्षण है। यह रैली चंपारण की ऐतिहासिकता के साथ-साथ एनडीए की एकता, ताकत और जनसमर्थन का प्रतीक बनेगी। आगामी 18 जुलाई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन मोतिहारी के गांधी मैदान में हो रहा है। जिसमें आपकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करने आया हूं। लगभग पांच माह बाद बिहार में चुनाव है। आप सभी से अपील है कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत करना है।आज से बीस साल पहले बिहार में अच्छी सड़क नहीं दिखती थीं। आज पटना से आपके पास आने में मात्र छह घंटे का समय लगता है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा वृद्धा पेंशन को चार सौ से बढ़ाकर ग्यारह सौ कर दिया गया है।इसकी लाभ आम जनता को मिल रहा है।उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आदर पूर्वक हाथ जोड़कर मोतिहारी चलने का अपील किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करें और बिहार के विकास में सहभागी बनें। इस दौरान उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर बहुत सारे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा पीएम के आगमन को सफल बनाने को लेकर मौजूद एनडीए नेता व कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
राज्य को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। इस बार मोतिहारी में भी वह 7196 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर विकास के मार्ग खोलने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार के बिहार दौरे पर 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस बार सबसे अधिक रेलवे की 5398 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके बाद सड़क और परिवहन राजमार्ग पर सबसे ज्यादा यानि कुल 1173 करोड़ की योजना का सौगात देने आ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के मद में 63 करोड़ की परियेाजनाएं की भी घोषणा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ नकदी खाते में हस्तांतरित होगी। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। जबकि 61 हजार 500 स्वंय सहायता समूह को 400 करोड़ जारी किया जाएगा। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, विधायक राम सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह, विजया सिंह आदि मौजूद रहे।










