डीआरसीसी में महिला अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर, 31 जनवरी को जॉब कैम्प का होगा आयोजन।

0
811



Spread the love

बेतिया। श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-31.01.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 जनवरी 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा स्थानीय स्तर पर फिल्ड क्रेडिट ऑफिसर्स, ऑडिट एक्जक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर, जोनल एचआर पद के लिए 22 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here