गांव के आपसी जमीनी विवाद में ग्रामीण पी सी सी सडक पर जलजमाव एवं किचड़ से परेशान है ग्रामीण।

0
212



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत अंतर्गत घियाही यादव टोला में एक दर्जन से ऊपर घर के लोगों के घर के आगे पी सी सी सडक पर लगभग पचास फिट पानी का जलजमाव एवं गोबर और किचड़ एक बर्ष से उपर समय से पड़े हुए है। इस संबंध ध में ग्रामीण द्वारा अंचल अधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर प्रखंड विकास पदाधिकारी फुल्लीडुमर कृष्णा कुमार को लिखित आवेदन कमी बार दिया गया है।

पूर्व के जिलाधिकारी के द्वारा संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान करने की बात कही गयी थी इस पर वि डी ओ कृष्णा कुमार एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा संज्ञान लेते हुए पंचायत सचीव नंदकिशोर पंडित एवं संबंधित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन शाह को शीघ्र जलजमाव को हटाने एवं कीचड़ को हटने को लेकर कहा भी गया लेकीन आज तक समस्याओं का निदान नहीं निकल पाया है। इससे ग्रामीणों में काफी नाराज़गी है वही इस संबंध में उपेन्दर यादव ,वकील यादव गणेश यादव परमानन्द यादव सिकन्दर यादव नारायण यादव आदी अन्य लोगों द्वारा बताया गया है की बरसात का मोसम आ गया है धिरे धिरे जलजमाव पी सी सी ग्रामीण सड़क पर और भरता जा रहा है कीचड़ भरा रहे हैं जिससे कयी प्रकार के कीड़े भी उत्पन्न हो चुका है। बरसात के मौसम में बिमारी फैलने का काफी भय बना हुआ है खास कर डायरिया से बिमारी होने से कोई रोक नहीं सकता है। अगर एसा हुआ और जान माल की छाती हुई तो प्रखंड के संबंधित आला अधिकारियों को इसका बुरा परीनाम भोगना पड़ सकता है इस संबंध में बि डी ओ कृष्णा कुमार अंचलाधिकारी मनोज कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया है। की पंचायत चुनाव को लेकर बयस्त रहने के करन उलझन में थे पंचायत सचिव को इस संबंध में पूर्व में भी समाधान करने को लेकर आदेश दिया गया था लेकीन अगर जब का तस समस्या बनी हुई है तो मतदान के गीनति शुक्रवार को समाप्त करने के बाद समस्याओं का निदान शीघ्र कर दिया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here