मझौलिया के बहुअरवा में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस।

0
679

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक कथित तौर पर दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी पहचान बहुअरवा पंचायत वार्ड नंबर 14 निवासी अनिल राम की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। परिजनों की मानें तो मृतिका मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त थी जिसने रात्रि के समय में पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पहुंचे मृतका के पिता बैठनिया भाना चक पंचायत श्यामपुर वार्ड नंबर 2 निवासी कारी राम जब अपने पुत्री के घर बहुअरवा वार्ड नंबर 14 पहुंचे तो देखें कि उनकी पुत्री के गर्दन पर रस्सी का निशान है ।इसकी सूचना उन्होंने मझौलिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतिका लक्ष्मी देवी के पिता कारी राम द्वारा थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है। इस कांड में किसी की भी संलिप्तता नहीं है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने पर पुलिस अग्रसर कार्रवाई करेगी। इधर इस घटना को लेकर गांव में अटकलों का बाजार गर्म है जैसी मूह वैसी बात हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here