



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर खेसर बाजार के अलावे अन्य देहाती क्षेत्रों में झोलाछाप अनपढ़ चिकित्सकों के द्वारा खुलेआम अपने नामों का डाक्टर बोर्ड लगाते हुए चिकित्सा करने से वाज नहीं आ रहे हैं यहां तक ही नहीं फुल्लीडुमर बाजार एवं खेसर बाजार में अवैध तरीके से कयी लोग जांच घर खोल कर खुन,पेसाव, पैखाना आदी अन्य प्रकार का जांच इन झोला छाप डॉक्टर के सादा कागज के लिखे चिठ्ठा पर कर रहे हैं यह सिल सिला कयी माह से नहीं बल्कि कयी वर्षों से कर रहे हैं इस दौरान कयी गरीब मरीजों का जान भी चला गया है जिसे उन गरीब परिवारों को स्थानीय दलालों से मिलजुल कर मृतक परीजनो को कुछ रुपये का लोभ देकर अपना जान बचाते रहे हैं जानकारी हो की ग्रीव परीवार के लोग केश मुकदमा करने से परहेज़ कराते हैं और उलछन में फसने नहीं जाते रुपये के लोभ में फस कर चुपचाप हो जाते हैं जब की फुल्लीडुमर में एक बहुत बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी स्थापना हुई है जहां कयी अच्छे चिकित्सक 24 घंटा रहा करते हैं हर तरह की सुविधा भी उपलब्ध है फिर भी लोग झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में फस कर अपना जान जोखीम में डाल रहे हैं जानकारी हो की विगत कुछ माह पूर्व फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत लीखनीकोझी चौंक पर चल रहे अवैध चिकित्सा कररहे एवं जांच कर रहे से जगहों पर प्रशासन के द्वारा छापा मारी करते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए दबाईं दुकानों एवं कीलीनीक को जब्त करते हुए ताला लगने का कार्य किया गया है इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह से जानकारी ली गयी तो बताया गया की इस सारी बातों की जानकारी मुझे पुत्रों से मिली है कयी वार इस अवैध धंधा को बंद करने को लेकर जांच कर रहे वे से व्यक्तियों को तथा अनपढ़ झोला छाप चिकित्सक को हिदायत किया भी गया है लेकीन फीर भी सिकायत मिल रही है तत्काल अभी हम कुछ कार्य से बाहर है वापस आने के बाद सिबीलसरजन बांका एवं प्रकाशन से समन्वय स्थापित करते हुए छापामारी करते हुए हर प्रकार के जांच करने वाले वे से व्यक्तियो एवं डाक्टर के नाम का बोर्ड लगाकर इलाज कर रहे झोला छाप डॉक्टर पर शक्तिशाली कदम उठाते हुए कानुनी कार्य वाही निश्चित तौर पर किया जायेगा।










