तेंदुआ ने बकरी पर किया हमला, गन्ने में लेकर भागा तेंदुआ, ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल।

0
274



Spread the love

बगहा/रामनगर। रामनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज गुदगुदी अंतर्गत ग्राम बलुअहवा निवासी हीरालाल यादव के घर रात करीब 9:00 बजे तेंदुए ने बकरी पर हमला बोल दिया और बकरी को लेकर गन्ने की खेत कि ओर भाग निकला। तेंदुआ के हमले से अन्य बकरियों की चिल्लाहट सुनकर गृह स्वामी बकरी सेड में पहुंचे तो देखा कि तेंदुआ बकरी को घसीटते हुए गन्ने की खेत की ओर लेकर जा रहा था। गांव के लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया लेकिन बकरी लेकर भाग निकला। हीरालाल यादव एवं ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना स्थानीय मुखिया प्रमोद ठाकुर को दिया और मुखिया ने वन विभाग के रेंजर को सूचना दिया ।शनिवार को सुबह से ही पग मार्ग के निशान को देखते हुए वन विभाग के टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। इस बाबत हीरालाल यादव ने बताया कि वे बेहद गरीब व्यक्ति हैं, बकरी पालन कर जीविकोपार्जन चलाते हैं। तेंदुए के हमले से ग्रामीण एवं पंचायत के अन्य गांव के लोग दहशत में हैं। इस बाबत मुखिया प्रमोद ठाकुर ने ग्रामीणों से सुरक्षित और सजग रहने कि सलाह दी है, पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवजा राशि की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here