


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने अहले सुबह में धनहा-रतवल गौतम बुद्ध सेतु पुल चौक से 3 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक ब्रेजा कार को जप्त किया है। वही शराब धंधेबाज गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन जांच कर रही थी। तभी यूपी के तरफ से एक ब्रेजा कार आया जिसे रोक कर जांच किया गया। जांच के क्रम में गाड़ी से 3 कार्टून, (36) अदद बोतल बरामद किया गया। वही पुलिस को देख ड्राईवर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि, शराब के साथ गाड़ी जप्त करते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर एफआईआर किया जा रहा है।