विहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा मशाल कार्य क्रम के तहत खेल प्रतिभा कार्य क्रम आयोजित।

0
88



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर बि आर सी भवन से सटे +2 उच्य विधालय बालादेव ईटहरी खेल मैदान प्रांगण में विहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा खेल प्राधिकरण पटना के आदेश के आलोक में खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मशाल कार्य क्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में बि आर सी फुल्लीडुमर के अंतर्गत कुल 11 संकुल के बालक बालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया 05 जूलाई से 08 जूलाई तक चलने वाला इस मशाल कार्य क्रम में कबड्डी ,वालीवाल, एथलेटिक्स , साइकिल रेस,फुटबाल ,के प्रतियोगिता कराया जायेगा सफल प्रतिभागियों को शिल्ड एवं मैडल देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया जायगा आज के इस कार्यक्रम को शुभारंभ करने को लेकर मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रुप में उप प्रमुख वेणी शंकर यादव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज प्रभाकर एम डी एम प्रभारी दीपक कुमार के साथ साथ खेल शिक्षक के रुप में चंदन कुमार चौधरी ,विजय शेखर आजाद ,आयुष कुमार , निरंजन कुमार निराला, मनीष कुमार, माधवी कुमारी ,आवंती कुमारी , सुषमा कुमारी ,किरन राय ,कमला कुमारी उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here