




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना परीसर में अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा थानाध्यक्ष बबलु कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी के मौजूदगी में भूमि विवाद मामलों को लेकर उपस्थित चार फरियादियों के पक्ष विपक्ष के कागजातों का अवलोकन किया गया इस मो के पर थाना क्षेत्र मयूरनाचन गांव के प्रथम पक्ष फागुन यादव एंव द्वितीय पक्ष खुशी यादव दोनों पक्षों को सरकारी अमीन से जमीन पैमाइश करने को कहा गया है। जब की थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव से आये प्रथम पक्ष प्रतीमा कुमारी एवं द्वितीय पक्ष से हेमंत कुमार उपस्थित हुए दोनों पक्षों का बयान लेते हुए एक पक्ष प्रतीमा कुमारी को भुमि जोत आबाद करने को कहा गया। जब की द्वितीय पक्ष हेमन्त कुमार को सीबील न्यायालय बांका में जाने को कहा गया तीसरा फरीयादी में प्रथम पक्ष से पुरन साह बनाम राजेन्द्रर साहा साकीन फुल्लीडुमर के बिच विवादों को सुनते हुए अगले शनिवार को बुलाया गया जब की चौथा फरीयादी में से प्रथम पक्ष से कृत्यानंद यादव उपस्थित हुए वहीं द्वितीय पक्ष से सुनील कुमार यादव द्वारा में उपस्थित नहीं हो पाने के कारन अगले शनिवार को जनता दरबार में उपस्थित होने को कहा गया है। वहीं खेसर थाना में थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण के साथ दरवार आयोजित करते हुए दो फरीयादियो का मामला सुना गया दोनों में से एक पक्ष को कागजातों का अवलोकन करते हुए एवं पक्षों का ध्यान सुनते हुए मामला को मोटे पर निशपादन किया गया जब की अन्य एक और मामले में दोनों पक्षों को जिन संबंधी सभी कागजातों के साथ अगले शनिवार को जनता दरबार में आने को कहा गया है।