मझौलिया में जय ज्ञान पब्लिक स्कूल का फीता काट कर प्रमुख ने किया उद्घाटन।

0
663

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के जौकटिया नईडीह में प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी उपप्रमुख नरेश कुमार यादव ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल के संचालक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शहजाद आलम एवं शिक्षक आफाक अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जय ज्ञान पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में प्रमुख शुक्ता मुखी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम देश और दुनिया का विकास कर सकते हैं। जय ज्ञान पब्लिक स्कूल में बच्चे खेल-खेल में ज्ञान अर्जित कर शिक्षा के प्रति जागरुक बनेंगे। इस प्रकार बचपन से ही बच्चों का शिक्षा के प्रति झुकाव होगा इस देश का युवा शिक्षित होगा निश्चित रूप से वह देश विकास के पथ पर दौड़ेगा। प्रखंड उपप्रमुख नरेश यादव ने कहा कि विद्यालय खोलना व संचालन करना महान कार्य है शिक्षा के मंदिर में बच्चे गढ़े जाते हैं। विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करनी चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। विद्यालय के डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्यालय खोला गया है। अब बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा तथा ऐसे विद्यालय के खुल जाने से अब इच्छुक बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक नंद किशोर कुमार पंचायत समिति चुन्नू भाई सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here