




बेतिया/बगहा। पर्ल परियोजना, संचालन समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान, बेतिया के द्वारा बगहा 01 के 6 पंचायत के 8 दलित और मुसहर बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जैविक खेती, महिला सशक्तिकरण जैसे समाज की अहम मुद्दा को लेकर कार्य कर रही है, इसी कड़ी में संस्था किशोरियों की शिक्षा एवं उनके संगठन पे गहनता से कार्य कर रही है, मुख्य रूप से किशोरियों के साथ.
1. विद्यालय में नामांकन में सहयोग
2. ड्रॉप आउट किशोरियों को चिह्नित करना एवं विद्यालय से जोड़ना
3. शिक्षा के अधिकार को ध्यान में रखकर उनके उम्र के अनुसार शिक्षा के पहुंच में सहयोग
4. अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था
5. हायर एजुकेशन के लिए जागरूक एवं सहयोग
6. स्वास्थ्य के मुद्दा को लेकर त्रैमासिक प्रशिक्षण का आयोजन
7. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,प्रत्येक त्रैमासिक में
8. नेतृत्व प्रशिक्षण का आयोजन प्रत्येक चार महीना पे
9. बाहरी दुनिया के जानने और समझ विकसित के लिए परिभ्रमण का आयोजन।
उपरोक्त गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से चलती रहती है। इसके लिए 6 पंचायत के 8 दलित और मुसहर बस्तियों में 16 किशोर किशोरी का समूह बना हुआ है, जिसमें मासिक बैठक,मुद्दा का चयन, एवं उनके क्रियान्यवयन हेतु ,प्लान किया जाता है, जिसमें
1 संबंधित विभाग से संपर्क
2 आवेदन
3 अनुश्रवण जैसे कार्य शामिल है।
इसी कड़ी में खुशबू किशोरी मंच सलहा के द्वारा विगत 31 मई को प्रत्येक विद्यालय में आयोजित अभिभावक शिक्षा बैठक में भाग लिया गया, जिसमें किशोरियों के द्वारा एक ज्वलंत मुद्दा को चयनित करके, उस बैठक में प्रस्तुत एवं चर्चा किया गया, तदोपरांत लिखित आवेदन राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सलहा को दिया गया।
मुद्दा पीएम श्री योजना के तहत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सलहा को उच्च विद्यालय झारमहुई में मर्ज किया जाना, इसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए, किशोरियों ने अपने तर्क में कहा कि यह विद्यालय वहां मर्ज नहीं होना चाहिए।
क्योंकि
1 . सलहा विद्यालय के पोषक क्षेत्र से ,उच्च विद्यालय की दूरी 8 km होना।
2 कक्षा 6 के छात्र छात्राओं का जाना मुमकिन नहीं है।
3 बाढ़ के दिनों में सलहा मुसहर टोली और उच्च विद्यालय के बीच सभी रास्ते बंद हो जाते हैं।
4 उच्च विद्यालय जाने के लिए यातायात की सुविधा का न होना
उपरोक्त समस्या को लेकर किशोरियों ने आवेदन देकर,तत्काल आदेश को रोकने के लिए अपील की।
किशोरी मंच के इस पहल को लेकर, माता पिता से लेकर, समुदाय के सभी काफी खुश हैं।