प्रभावती शिशु केयर मझौलिया में केक काटकर मनाया गया डॉक्टर्स डे ।।

0
624



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। डॉक्टर्स की कड़ी मेहनत प्रतिभा और अपने पेशे के प्रति समर्पण से भरे मन को सम्मानित करने हेतु मझौलिया के ब्लॉक रोड स्थित प्रभावती शिशु केयर में धूमधाम से केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया गया तथा एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। अपने संबोधन में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर. कुमार अनुपम ने कहा कि
मेरा कर्तव्य मरीजों को उपचार देकर स्वास्थ्य लाभ देना है। हमारे व्यवहार, कार्य कुशलता व मधुर वचनों के भरोसे से मरीज मानसिक रूप से स्वस्थ्य हो जाते हैं।

मानसिक स्वास्थ्यता से मरीजों के रोग जल्दी ठीक हो जाता है। इसीलिए डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है। मौके पर ब्लॉक गेट मझौलिया के सामने स्थित राबिया हेल्थ केयर के निदेशक फिजिशियन डॉक्टर एस. तबरेज ने डॉक्टर्स डे पर प्रकाश डालते हुए विचारों को रखा।कहा कि कोई बार हमारे सामने ऐसी चुनौतियां आती है जिसका समाधान समझ में नहीं आता है लेकिन हम उन चुनौतियों से आसानी से निपटते हैं इसलिए ईश्वर के बाद धरती का दूसरा भगवान चिकित्सक को माना जाता है। जिंदगी बचाने वाले को हम जितना सम्मान दें वह कम है । मौके पर शहबाज आलम,अनिल कुमार, प्रकाश कुमार, कृष्ण कुमार, अभिमन्यु कुमार ,राजू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here