वाल्मीकिनगर में 277 नवनियुक्त सिपाहियों को मिला नियुक्ति पत्र।

0
222



Spread the love

पुलिस कप्तान बगहा के नेतृत्व में नवनियुक्त सिपाही नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का किया गया आयोजन।

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार की शाम बगहा पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में नवनियुक्त सिपाही नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 1 जून 2025 से लेकर 30 जून 2025 तक बिहार पुलिस द्वारा की गई चयन प्रक्रिया में सफल महिला एवं पुरुष सिपाहियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए पुलिस कप्तान ने कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, मेजर मुकेश चंद्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में एसपी द्वारा नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें 134 पुरुष और 138 महिला सिपाही शामिल रहीं। कुल 277 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देना था। जिनमें 275 ही उपस्थित हो पाए। बाकी अभ्यर्थियों का नियुक्ति प्रमाण पत्र पुलिस कप्तान कार्यालय से दिया जाएगा। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि वे अब बिहार पुलिस संगठन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। इस दौरान बिहार पुलिस का शपथ और शराबबंदी का शपथ सभी जवानों को दिलायी गयी। एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि जब आप आम नागरिक थे तो पुलिस से क्या अपेक्षा रखते थे, अब वही अपेक्षा समाज आपसे करेगा। ईमानदारी और कर्तव्य परायणता हीआपकी सबसे बड़ी पूंजी है।

बेहतर पुलिसिंग होगी सुनिश्चित

समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘पुलिस सेवा एक अनुशासित बल है, और इसमें सेवा भावना, अनुशासन एवं तत्परता जरूरी है। उन्होंने आशा जताई कि इन नए जवानों से जिले में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित हो सकेगी। आप विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण के लिए जाएंगे उसके लिए भी आपको शुभकामनाएं। समारोह न सिर्फ नवचयनित सिपाहियों के लिए गर्व का क्षण रहा, बल्कि समाज के लिए भी यह उम्मीद की किरण बना कि युवा अब जिम्मेदारी के साथ आगे आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here