राजद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 5 जुलाई को बापू सभागार पटना में होगी ताज पेशी।

0
263



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

विहार/बांका। राज्य बांका जिला के राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है की 5 जुलाई 2025 शनिवार को पटना गांधी मैदान के बगल बापू सभागार में नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का ताज पोसी होने जा रहा है। साथ ही इस अपसर पर राष्ट्रीय जनता दल का 29 वां स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर के द्वारा अहवान किया गया है। की राष्ट्रीय स्तर के राजद के नेतागण से लेकर प्रदेश स्तर के नेतागण ज़िला स्तर के नेता गण प्रखंड एवं पंचायत स्तरके नेता गण स्थापना दिवस एवं ताजपोशी कार्य क्रम में सम्पूर्ण जिला के लोगो को पहुंचने को लेकर अहवान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here