




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। प्रखंड के पथडडा पंचायत में 9 जुलाई 2025 को होने वाले मुखिया पद को लेकर उपचुनाव की नामांकन पत्र की समीक्षा की गई इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उप चुनाव में मुखिया पद को लेकर पांच प्रत्याशियों द्वारा भरे नामांकन पत्र समीक्षा के दौरान सभी सही और वैद्य पाए गए। इन्होंने यह भी कहा ग्राम पंचायत केंदुआर के वार्ड संख्या 06 से राजेश कुमार एवं वार्ड संख्या 13 से राकेश मेहता वार्ड सदस्य को लेकर नामांकन कराए थे वही सादपुर ग्राम कचहरी से वार्ड संख्या 12 को लेकर कन्दना सोरैन के द्वारा पांच सदस्य को लेकर अपना नामांकन कराया था जहां कोई भी पक्षी नहीं रहने से इस तीनों पद को लेकर समीक्षा के दौरान नामांकन पत्र सही पाया गया एवं वार्ड और पांच के सदस्य निर्विरोध हो गए।