20 लीटर देसी महुआ पुलिस ने किया जप्त कारोबारी फरार।

0
242



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।

बिहार/बांका। खेसर थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डलवा मुसहरी टोला में रविवार के रात्रि गस्ती के दौरान छापामारी की गई। इस दौरान अंजन मांझी के घर से दो सफेद प्लास्टिक का जार एवं दो प्लास्टिक बोतल में 20 लीटर देसी महुआ शराब जप्त कर लिया गया पुलिस को आते देख शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। वही इस दौरान थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के रात्रि गश्ती करने पुलिस बल के साथ थाना में पदस्थापित एस आई अमित कुमार सिंह रात्रि गस्ती में निकले हुए थे इसी बीच में सूचना प्राप्त हुई अंजन मांझी के घर में शराब पीने वालों की जमा बड़ा हो रहा है सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने छापामारी की पुलिस को आते देख शराब पीने वाले एवं शराब करो भरी भागने में सफल रहा वहीं खोजबीन के दौरान दो प्लास्टिक के जार एवं दो सफेद प्लास्टिक के बोतल में 20 लीटर शराब जप्त कर लिया। एस आई अमित कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि उक्त फरार शराब कारोबारी अंजन मांझी मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने को लेकर छापामारी लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here