मुखिया पद के उप चुनाव में प्रत्याशियों ने किया नामांकन, समर्थकों की रही भारी भीड़।

0
169



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका 

बिहार/बांका। प्रखंड के पथडडा पंचायत में मुखिया पद उप चुनाव को लेकर 14 से 20 जून तक अंतिम नामांकन के दिन शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों द्वारा अपना-अपना नामांकन कराया जानकारी हो की मुखिया पद उप चुनाव को लेकर कुल पांच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया है वहीं पंच सदस्य के लिये एक जब की वार्ड सदस्य के लिए अलग अलग वार्ड से एक एक अभ्यर्थी द्वारा आज अंतिम दिन अपना नामांकन कर लिया है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कुल पांच मुखिया उम्मीदवारों में से 1 / संतोष कुमार 2/ श्वेता कुमारी 3/रोहित कुमार 4/दिनेश यादव 5/ कुमारी रजनी गंध जबकि वार्ड सदस्य को लेकर ग्राम पंचायत केन्दुआर से वार्ड संख्या 06 से वार्ड सदस्य को लेकर राजेश कुमार एवं वार्ड संख्या 13 में पांच सदस्य को लेकर राकेश कुमार मेहता एवं ग्राम पंचायत सादपुर के वार्ड संख्या 12 पांच सदस्य को लेकर कन्दना सोरैन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया गया है इसके साथ ही प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों का 21 जून से 23 जून तक समीक्षा की जाएगी 24 जून से 25 जून तक वापसी लेने का समय निर्धारित है जबकि 26 जून को अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह वितरण किया जाएगा इसके साथ ही वीडियो नहीं अभी बताया कि मतदान 9 जुलाई को सुबह 7:00 से शाम के 5:00 बजे तक कराई जाएगी मतगणना का कार्य 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में कराया जाएगा पंचायत में कुल 5872 मतदाता है जबकि कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं लं निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी मतदान केदो का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है मतदान के दिन मतदान केदो पर नियमानुकूल सारी चीजों उपलब्ध करा दी जाएगी साथी अभी जानकारी दिया गया कि सभी मतदान केदो पर 144 धारा लागू रहेगा मतदान केदो पर मतदाता के अलावा कोई भी अन्य आदमी मतदान केंद्र से 200 मीटर के बाहर रहेंगे पुलिस प्रशासन की पूर्ण व्यवस्था की गई है वही डंडा अधिकारी भी अपने पुलिस जवानों के साथ सभी केदो का निरीक्षण करते रहेंगे मतदान के दिन कोई भी आपराधिक तत्व मतदाताओं को डराने धमकाने या अन्य प्रकार के लोभ देने की अगर सूचना मिलती है तो वैसे व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही इनके द्वारा यह भी बताया गया कि मतगणना के तीन भी प्रखंड मुख्यालय में पुलिस प्रशासन पूर्ण व्यवस्था की जाएगी मतगणना केंद्र से 200 मीटर दूरी तक 144 धारा लागू रहेगा एवं कोई भी वाहन प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत यानी मतगणना केंद्र के अंतर्गत प्रवेश वर्जित रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here