




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वीटीआर से रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां जंगल सफारी मार्ग पर तेन्दुआ नजर आया है। जंगल सफारी पर जा रहे पर्यटको को जंगल में एक पेड़ पर तेन्दुआ आराम फरमाता दिखा। जिससे पर्यटक थोड़ी देर के लिए दहशत में आ गए। पर्यटको ने उसकी फोटो कैमरे में कैद कर ली।
बताते चलें कि
गुरुवार की शाम सिवान से आए पर्यटक स्वराज कुमार एवं मुजफ्फरपुर से आए पर्यटक अमित कुमार सपरिवार जंगल सफारी पर निकले थे। जंगल सफारी वाहन से पर्यटक जैसे ही जंगल के मध्य पहुंचे, तो वहां एक विशाल पेड़ के तने पर एक तेन्दुआ बैठा दिखाई दिया। इसे देखकर पर्यटक थोड़ी देर के लिए भयभीत हो गए। पर्यटकों ने उसे कैमरे में कैद कर लिया। उन्होंने तेन्दुआ का काफी नजदीक से रोमांचित करने वाला वीडियो बनाया है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रेंजर श्रीनिवासन नवीन की माने तो इस क्षेत्र में बाघ/तेन्दुआ के दीदार हो जाते है। क्योंकि वीटीआर में लगातार बाघों/तेन्दुआ की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी के चलते अब आसानी से पर्यटकों को बाघ व तेन्दुआ के दीदार हो रहे हैं।