सोलर प्लांट के बैटरी खोलने वाले तीन फर्जी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज।

0
488



Spread the love

बीन टोली स्थित सोलर प्लांट का बैटरी खोलते समय ग्रामीणों ने पकड़ बनाया था बंधक

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के बीन टोली गांव में लगाए गए सोलर प्लांट की बैटरी खोलने के लिए आए तीन चोरों को ग्रामीणों ने सोमवार को पकड़ बंधक बना सोलर प्लांट के पास प्रदर्शन किया था। अंधेरे की साए में रहने वाले ग्रामीणों ने पिकअप वैन के साथ बैटरी खोलने आए फर्जी पहचान पत्र कर्मी झुन्नू महतो उम्र 28 वर्ष ग्राम पांडेय टोला लालगढ़ मुफस्सिल थाना बेतिया,सन्नी कुमार उम्र 25 वर्ष, ग्राम धांगड़ टोली मुफस्सिल थाना बेतिया एवं मंटू कुमार पंचायत लालगढ़ धांगड़ टोली लालगढ़ मुफस्सिल थाना बेतिया के रूप में पहचान हुई है। विगत 22 अप्रैल को भी ये लोग सोलर प्लांट से 120 बैटरी खोलकर ले गए थे। उस समय ये कर्मी प्लांट में दूसरा बैटरी लगाने की बात बताये थे। ग्रामीणों ने उनके बात पर विश्वास कर लिया था। लेकिन अभी तक वह प्लांट निष्क्रिय पड़ा हुआ है। उसके बाद दूसरे प्लांट जो बिन टोली मैं स्थित है उसका बैटरी खोल कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इस पर ग्रामीण भड़क उठे और संबंधित अधिकारी से फोन पर बात किया। सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि विभाग से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। जो लोग बैटरी खोलने के लिए गए हैं उन्हें वहीं बैठा कर रखा जाए। तब ग्रामीणों को शक हुआ और पकड़े गए तीनों फर्जी पहचान पत्र वाले लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा। उधर इस सूचना पर सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बिजली विभाग में कार्यरत हातिम मियां लालबाबू चौधरी एवं विजय कुमार को वहां भेज तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि बैटरी चोरी करने के आरोप में तीन लोगों पर सहायक विद्युत अभियंता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्हें मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here