




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। बकरियां चराने गए छह साल के बच्चे पुनील पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे नहर में खींच ले गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
शिवलाहां गांव निवासी कविराज महतो का 6 वर्षीय पुत्र पुनील कुमार बकरी चराने के लिए पुराने नहर किनारे गया था । ग्रामीणों के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब पुनील नहर के पास बकरियों को चरा रहा था। अचानक उसका पैर फिसला और वह मगरमच्छ के करीब चला गया। मगरमच्छ पुनील को को नहर में खींच लिया। और उसको मार डाला।
ग्रामीणों की मानें तो ऐसा पहली बार नहीं है हुआ है। इससे पहले भी मगरमच्छ के हमले की लगभग आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी है।हालांकि शोर-शराबा सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने काफी कोशिशों के बाद बच्चे के शव को नहर से बाहर निकाला गया। आक्रोशित लोगों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
संवाद प्रेषण तक पुलिस मौके पर पहुंच गई है।