




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंग पाजा मोड़ के पास से दो अलग-अलग गांव के दो शराबी को गुप्त सूचना के आधार पर गस्ती के दौरान थाना अध्यक्ष बलवीर के लक्षण एवं एस आई रविंद्र कुमार के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता पाई है इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण में बताया कि उक्त शराबी बनबरसा रजक टोला के खेसर पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर राजक के पुत्र राजेश रजक एवं दूसरा शराबी बजरतार महादल्ली टोला के अरविंद दास बताया गया है दोनों शराबी के ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।