षष्ठम वित्त आयोग के द्वारा 9 लाख के लागत से जीप सदस्य द्वारा 800 मीटर लंबी पीसीसी सड़क का आदिवासी समाज में किया उद्घाटन।

0
79



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फूललीडुमर प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह बिहार राज्य जिला परिषद संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने मंगलवार को उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत इटवा आदिवासी टोला में षष्ठम वित्त आयोग से 9 लाख के लागत से 800 मीटर लंबी लव निर्मित पीसीसी सड़क का अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को क्या उद्घाटन उद्घाटन मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य सह बिहार राज्य जिला परिषद सदस्य के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने संबोधित करते हुए लोगों को कहा कि आदिवासी समाज इटवा गांव आज बरसों से ग्रामीण पथ को लेकर उपेक्षित था प्राथमिकता के आधार पर इस गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य किया गया है ता की बरसात के मौसम में ग्रामीण लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की अ सुविधा नहीं हो।

पीसीसी सड़क का निर्माण हो जाने से आदिवासी समाज के अलावे एन ग्रामीणों को भी इस सड़क के निर्माण से आवा गमन में काफी सुविधा मिलेगी इस सामाजिक कार्य को कराए जाने पर ग्रामीण हेमलाल मुर्मू, शंकर टुडू, भूदेव मुरमुर, विनोद मुरमुर, प्रधान बाबूलाल मुर्मू, आसामी चौधरी , बजरंगी यादव , जयद्रथ यादव , जितेश पंजीयारा , मृत्युंजय कुमार रंजन , सोनू कुमार , बृजेश कुमार , रिंकू मिश्रा इसके अलावा अन्य ग्रामीणों के द्वारा जिला परिषद सदस्य को इस पुनीत कार्य जाने को लेकर आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here