




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह आपसी रंजीश में हुई मारपीट में एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार वाल्मीकिनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घायल युवक की पहचान राजन कुमार पिता नागेंद्र साह हॉस्पिटल कॉलोनी वार्ड 13 के रूप में की गई है। घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ई रिक्शा चालक सरल कुमार पिता रामजी साह वाल्मीकिनगर गोल चौक व उसका साथी रंजन कुमार पिता बंगाली साह लव कुश घाट निवासी द्वारा राजन कुमार पर ताबड़तोड़ लाठी डंडे बरसाए गए, जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो जमीन पर गिर गया। उसके बाद दोनों युवक ई रिक्शा पर सवार हो वहां से फरार हो गए। घटना के बाद प्रत्यक्ष दर्शियों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। वाल्मीकिनगर थाना के 112 नंबर पुलिस के एएसआई दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे घायल राजन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया। इस बाबत डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि युवक के शरीर से बहुत ज्यादा खून निकला है। उसके शरीर पर कई जगह जख्म थे। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया है। घटना किस कारण हुआ, इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों के द्वारा यह जानकारी मिली कि ई-रिक्शा के भाड़ा मांगने के बाद घायल युवक के द्वारा चाकू लहराया गया। उसके बाद ई रिक्शा चालक द्वारा अपने मित्र को बुलाया गया। सरल कुमार के मित्र रंजन के आने के बाद दोनों ने लाठी डंडे बरसा, युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया।