




बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा कोर्ट माई स्थान परिसर में बुधवार की दोपहर निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति की एक बैठक की गई। बैठक की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ ० अनुकूल सरकार ने बताया कि बांग्लाभाषियों की समस्याओं के लिए जन जागरूकता के लिए प्रखंड स्तरीय बैठक किया जा रहा है। ग्राम स्तरीय बैठक कर बंगलाभाषी समुदाय के लोगों को आंदोलन हेतु तैयार करना है। यदि हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो आगे के दिनों में जरूरत पड़ने पर भोट बहिष्कार किया जाएगा।
जो समिति के द्वारा निर्णय लिया गया है। आज निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति बिहार प्रदेश सम्मानित और जिला समिति सदस्यों द्वारा जिला समिति कार्यसमिति इस बैठक में जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिसमें जिला अध्यक्ष अविनाश गोलदार, प्रदेश महासचिव कृष्ण व्यापारी, जिला महासचिव राजीव विश्वास, प्रदेश उपसभापति गौतम हालदार, सहित बिंदु वैद्य, तपन हालदार, डॉ० दुलाल हालदार, सुभाष मजूमदार, सुजीत मिस्त्री, आदित्य गाईंन, सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के लोग उपस्थित थे।