




वार्ड नंबर 13 ई टाइप कॉलोनी में नल से जल की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण प्रचंड गर्मी में पानी के बिना व्याकुल, पानी की किल्लत लोगों के लिए बनी परेशानी की सबब
जिला ब्यूरो विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। इन दिनो पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर के गंडक प्रोजेक्ट क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। गंडक प्रोजेक्ट मोहल्ले के निवासियों को प्रतिदिन पीने के पानी के लिए जूझना पड़ता है। अहले सुबह स्थानीय लोगों को एक से डेढ़ किमी की दूरी तय कर पेयजल लाना पड़ता है। बता दें कि गंडक बराज के निर्माण के साथ ही इस इलाके में पानी सप्लाई हेतु जलापूर्ति प्रतिष्ठान की स्थापना की गई थी। जिसके माध्यम से गंडक प्रोजेक्ट को पानी की सप्लाई की जाती है। लो वोल्टेज के कारण जलापूर्ति प्रतिष्ठान से विगत चार दिनों से जलापूर्ति बाधित है। ऐसे में आए दिन पेयजल के लिए हाहाकार मच जाता है। विडंबना यह है कि अधिकांश सरकारी प्रतिष्ठान, अधिकारियों के आवास, गेस्ट हाउस आदि सभी पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्र में आते हैं। अभी जून का महीना चल रहा है। भीषण गर्मी की तपिश अभी से महसूस की जाने लगी है। ऐसे में गिरते जलस्तर से पेयजल संकट गहराने लगा है। वाल्मीकिनगर में जल स्रोत का स्तर नीचे पहुंच जाने के कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। नल-जल योजना का लाभ सभी ग्रामीणो को नहीं मिल पा रहा है। इस बाबत जलापूर्ति प्रतिष्ठान के कनीय अभियंता नासिर अली ने बताया कि नेपाल से लो वोल्टेज की समस्या है। इस समस्या के बाबत उच्च अधिकारियो को पत्र लिखा गया है। वोल्टेज सामान्य होते ही जलापूर्ति की जाएगी।
भीषण गर्मी में नल- जल के पानी के लिए त्रस्त हैं कालोनी वासी, किया विरोध प्रदर्शन
वाल्मीकिनगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 ई टाइप कॉलोनी में नल से जल की आपूर्ति नहीं होने 100 घरों की आबादी के लगभग 5 सौ लोग प्रचंड गर्मी में पानी के बिना व्याकुल हो गए हैं।आलम ऐसा है कि लोग जान जोखिम में डालकर गंडक नदी में स्नान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पानी टंकी के पास विरोध प्रदर्शन कर विभाग के प्रति आक्रोश दिखाया। इस बाबत संवेदक मुनीलाल साह मैंने बताया कि जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा।इधर भीषण गर्मी में लोगों को नल का जल उपलब्ध नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नलों में प्रेशर से नहीं आ रहा है।