




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर भ्रमण से लौट रहे पर्यटकों की कार नौरंगिया एवं हरदियाचांटी के बीच मलंगवा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।जिसमें कार सवार चालक समेत सभी पर्यटक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कार पेड़ से टकराने के बाद कार का दरवाजा लॉक हो गया था।
जिससे सभी पर्यटक कार में ही फंस गए थे। कार के दरवाजे को तोड़कर घायलों को बाहर निकालकर और अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। अधिकांश दुर्घटना पर्यटक वाहनों के साथ घटित हो रही है, जिन्हें सड़क के तीखे मोड़,जंगली जानवरों के सड़क क्रोसिंग का अंदाजा नहीं होता है। तीन दिन में यह तीसरी सड़क दुर्घटना है।