




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर तारापुर जलानिपथ मध्य विद्यालय खेसर के आसपास एक मोटरसाइकिल चालक ने एक साईकिल चालक को जोरदार धक्का मार देने से साईकिल चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की जख्मी व्यक्ति को उपचार को लेकर 112 नम्बर पुलिस की गाड़ी को सुचना दिया गया सुचना पाते ही 112 नम्बर पुलिस की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचे और जख्मी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर पहुंचाया गया मोटरसाइकिल चालक भी जख्मी हुआ है बाद में उसे भी चिकित्सा को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया जानकारी हो की मोटरसाइकिल चालक सुईयां थाना क्षेत्र के मलटरिया गांव का निवासी अनिल कुमार राय पिता लक्ष्मी राय बताया जा रहा है।
जो अपने चचेरी बहन को शंभूगंज थाना क्षेत्र भरतशिला गांव राय टोला पंहुचा कर वापस अपना गांव जा रहा था की इसी बिच यह घटना हुई है। उधर जख्मी 70 वर्षीय अधिक लाल कापरी को 112 नंबर की पुलिस वाहन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर उपचार हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं जवान के सहयोग से पहुंचाया गया चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बताया गया की बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है वहीं घटना स्थल पर से मोटरसाइकिल जप्त करते हुए चालक को भी कब्जे में ले लिया गया है थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि जख्मी के परीजनो द्वार किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है दिये जाने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।