विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यटन स्थलो पर चलाया गया सफाई अभियान।

0
138



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाल्मीकिनगर के विभिन्न पर्यटन स्थलो पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें वन कर्मियों द्वारा साफ-सफाई की गई। सुबह जंगल कैंप में वनकर्मी एकत्रित हुए। उन्होंने चरणबद्घ तरीके से सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया।वाल्मीकिनगर स्थित जंगल कैंप के दो किमी के दायरे में वन कर्मियो के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि
किसी भी प्राकृतिक स्थल की पहचान वहां स्थित प्राकृतिक सौंदर्य और वहां होने वाले साफ-सफाई से की जाती है।
इसके तहत जंगल कैंप, इको पार्क, पाथवे, गिरी दर्शन आदि पर्यटन स्थल पर प्लास्टिक, पानी की बोतल, सहित विभिन्न प्रकार के कचरो की साफ-सफाई की गई।इस अवसर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह जगह-जगह कूड़ा न फेंकें। कूड़ा सदैव एक निश्चित स्थान अथवा कूड़ेदान में ही डालें। इस दौरान लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मौके पर अर्चिता कुमारी, आशीष कुमार, योगेंद्र बैठा, अभय चरण, भारत लाल चौधरी, हनी सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here