




बेतिया/मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के बखरिया में आयोजित 11 दिवसीय रुद्र महायग के अंतिम दिन बखरिया पंचायत की मुखिया कमलपति देवी पति एकबाली राम ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच ज्ञान मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया तदुपरांत मेला समिति के सभी सदस्य तथा कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें ग्यारह रुद्र देवता की पूजा की जाती है। यह अनुष्ठान आमतौर पर शिव के ग्यारह रूपों की पूजा के लिए किया जाता है।
उन्होंने क्षेत्र वासियों और पूजा समिति के लोगों को सफलता पूर्वक इस यज्ञ को संपन्न कराने के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया है। वही यज्ञ स्थल पर कई देवी देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी। जिसके दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं में काफी उत्सह बनी रहती थी। यज्ञ स्थल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
मेले में झूला सहित कई मनोरंजन की व्यवस्था व विभिन्न प्रकार के दुकान लगे थे । मौके पर आचार्य बच्चा मिश्रा, अध्यक्ष बिंदु यादव, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ,राहुल कुमार ,गुड्डू कुमार, पप्पू कुमार ,नगीना यादव, प्रदीप कुमार, रवि पटेल ,बैजू पटेल ,मदन साह,अरविंद पटेल ,संतोष कुमार, मुनीलाल पासवान ,बीरा यादव, पूरन दास सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे ।