




बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने स्थानीय काली मंदिर के प्रांगण में जिला स्तरीय ग्रामीण कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि विशिष्ट अतिथिगण, सम्मानित अभिभावकगण तथा मेरे प्रतिभाशाली बालकों यह प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणक्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचानना, प्रोत्साहन देना एवं उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह सिर्फ एक कबड्डी प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि एक दृष्टिकोण है – जिसमें हम को इस गौरवशाली आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिला है – यह हमारे लिए सम्मान की बात है। मैं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बालकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। साथ ही, मैं यह संदेश देना चाहता हूँ कि खेलों के माध्यम से केवल शरीर नहीं, चरित्र का भी निर्माण होता है। अनुशासन, संघर्ष और समर्पण – ये तीनों खेल की आत्मा हैं और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी भी।मैं राजेश निषाद के प्रति आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने इस आयोजन को जिला स्तर तक पहुँचाया है।विशेष आभार मैं अतिथियों का व्यक्त करता हूँ, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाया है।
अंत में, मैं यूपी,बिहार सेआये सभी बालकों से यही आग्रह करता हूँ कि वे पूरे जिले को अपने खेल कौशल से गौरवान्वित करें। प्रतियोगिता में विजई सिरजम और गोपालगंज की टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रघुबर निषाद, उपेंद्र निषाद, धीरेंद्र मणि त्रिपाठी, कामेश्वर सिंह, संतोष यादव, धनेश यादव, उमेश सिंह,प्रिंस रौनियार, संतोष सिंह राठौर, दिनेश कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।