



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वन विभाग सौजन्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाल्मीकिनगर स्थित बाल विद्या केंद्र मध्य विद्यालय वाल्मीकिनगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण पर आधारित एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य वन्यजीवों का संरक्षण करना और उन्हें शुद्ध वातावरण उपलब्ध करवाना है। इस चित्रकला प्रतियोगिता में दर्जनों छात्र/छात्राओ
ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेंजर ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण से पर्यावरण की सुरक्षा होती है, जिससे मानव जीवन भी सुरक्षित रहता है। मौके पर वनपाल आशीष कुमार,सुनील यादव, सोनू कुमार,ओम प्रकाश, प्रधान शिक्षिका सुनीता कुमारी,उदय नारायण, आदि मौजूद रहे।










