विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चला सफाई अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की दी गई सलाह।

0
193



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के सौजन्य से वाल्मीकिनगर स्थित पर्यटन स्थल परिसर और आसपास के स्थलों पर साफ-सफाई की गई। इस जागरूकता अभियान में वनकर्मी काफी उत्साहित दिखे। साथ ही स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक करने एवं साफ सफाई करते रहने की बात कही। इसके लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के संबंध में लोगों को बताया। वाल्मीकिनगर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के संपूर्ण परिसर से प्लास्टिक एवं अन्य कचरे की साफ-सफाई कर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि हम सभी को अपने आसपास सफाई रखने एवं पर्यटन स्थल को पवित्र एवं मनोरम रखने में अपना अहम योगदान देना चाहिए। वाल्मीकिनगर पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बन रहा है। जिसके लिए अलग अलग पर क्षेत्रों में स्वच्छता मुहीम चलाई जाएगी। पर्यटन स्थल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमें खुद आगे आना होगा और पर्यटकों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को पर्यटक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना होगा। दूर-दूर से पर्यटन स्थलों पर आकर पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों को ये बताना होगा कि वे यहां जब भी आएं उन्हें प्लास्टिक, थर्माेकोल जैसी वस्तुओं को पर्यटन स्थल पर फेंकने से परहेज रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here