अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापेमारी, खनन विभाग की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप।

0
326



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन, भंडारण के बड़े मामले को उजागर किया है। इस कारवाई के चलते खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वाल्मीकिनगर के हवाई अड्डा क्षेत्र में बुधवार को खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा खनन कर भंडारण किए गए लगभग आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी कर, खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खनन विभाग के इंस्पेक्टर सूर्यमणि कुमार द्वारा वाल्मीकिनगर थाना के पुलिस बल के साथ हवाई अड्डा क्षेत्र के कई जगहों पर भंडारण किए गए बालू एवं पत्थरों का वीडियो फोटो बनाया गया। जैसे ही खनन विभाग के अधिकारी वाल्मीकिनगर पहुंचे, खनन करने वालों के अंदर खलबली मच गई। खनन विभाग के इंस्पेक्टर सूर्यमणि कुमार ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा भंडारण किए गए जगहों पर छापेमारी की गई है। यह भंडारण किसके द्वारा किया गया है, उसके बारे में जानकारी ली जा रही है। खनन के विरुद्ध विभाग सख्त है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। नाम चिन्हित कर इनके विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here