दस वर्षों से फरार पांच कैदियों के घरों में फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा चिपकाया गया इफ्तिहार।

0
262



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरडीह गांव में बरसों से आपसी रनजीस जगह जमीन को लेकर बड़ी बड़ी घटना हुई है जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गयी है जिस कारन गांव में सौ से ऊपर लोग मडर केस के अभियुक्त फुल्लीडुमर थाना के पुलीस के द्वारा बनाया गया है बहुत लोग कयी बरसौ से घर छोड़ कर फरार हो गए हैं कुछ लोगों को पुलिस द्वारा गीरफदार करते हुए हुए जेल भेज जा गया है कुछ लोग अपना जान बचाते हुए कोर्ट में हाजिर भी हुआ है कुछ अभियुक्त दस बरस से फरार है जिस पर कोर्ट के द्वारा संज्ञान लेते हुए ईतिहार निकाला गया है ।

फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा बताया गया है कि कोर्ट के द्वारा निकला इतिहार के अभियुक्त 1/ विक्रम पंजीयारा 2/जगदीश पंजीयारा 3/ विपीन पंजीयारा 4/ नविण पंजीयारा 5/अजय पंजीयारा सभी साकीन नगर डीह थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया है थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि ये सभी अभियुक्त कोर्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए विगत दस बरसों से फरार चल रहा है।

फुल्लीडुमर थाना के एस आई राजीव रंजन महिला सिपाही कविता कुमारी ,प्रिती कुमारी एवं पि पी सी अमृत पासवान सभी के द्वारा नगर डीह गांव पहुंच कर बारी बारी से सभी के घरों में इतिहार बांटते हुए परीवार के सदस्यों को पुलिस के द्वारा चेतावनी भी दी गयी की अगर एक सप्ताह के अंतर्गत कोर्ट में हाजिर नहीं होता है तो बड़ी कार्यवाही करते हुए घर की कुर्की जपती की जाएगी इस बात को लेकर सभी अभी युक्त गनों के प्री जनों में हड़कंप मच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here