चिरान लकड़ी के साथ एक वन तस्कर गिरफ्तार।

0
227



Spread the love

विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बेतिया/वाल्मीकिनगर। टाइगर रिजर्व के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल के अंदर छापेमारी कर 14 अदद चिरान लकड़ी के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ वन तस्कर प्रवेश कर चिरान लकड़ी ले जाने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर टीम का गठन कर एसएसबी के सहयोग से छापेमारी किया गया। मौके से सात अदद चिरान पटरा एवं सात आदद चौखट के साथ वन तस्कर हीरालाल मुसहर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि टीम को देख अन्य तस्कर जंगल का लाभ लेकर भाग निकले। रोहुआ टोला निवासी गिरफ्तार तस्कर हीरालाल मुसहर से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि मौके से वन तस्कर पूर्णमासी राम फरार हो गया है। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा रहा है। जबकि फरार वन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here