




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। मौसम तल्ख होते ही वाल्मीकिनगर क्षेत्र में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। इस दौरान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के ई टाइप गंडक कॉलोनी में एक विशाल किंग कोबरा को देख अफरा-तफरी मच गई। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि ई टाइप गंडक कॉलोनी में एक विशाल किंग कोबरा निकला हुआ है। किंग कोबरा को पकड़ने के लिए वन कर्मियों की टीम को भेजा गया। वन कर्मियों की टीम ने विशाल किंग कोबरा को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर जटाशंकर वन क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। रेंजर ने आगे बताया कि किंग कोबरा की लंबाई करीब 10 फीट है। किंग कोबरा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।