




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट.
वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के चकदहवा गांव निवासी शरीफ गद्दी पिता विश्वनाथ गद्दी ने अपने ही गांव के हरिद्वार राम और उनके पुत्र धर्मेंद्र राम पर हत्या के नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए वाल्मीकिनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने लिखित आवेदन में शरीफ गद्दी ने थाना अध्यक्ष को बताया है कि हरिद्वार राम नशे की हालत में हमें गाली देने लगा, वह हाथ में हथौड़ा लिया हुआ था। मैं पूछा कि मुझे गाली क्यों दे रहे हो, इतना हीं पर वह मेरे सर पर वार कर दिया, और धर्मेंद्र राम पेचकस से मेरे पेट पर वार किया, जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो कर बेहोश हो गया। जब वह समझ गया कि यह मर गया है तो वहां से भाग निकला। मेरे घर वालों को जब इस घटना का पता चला तो वे घटनास्थल पर पहुंचकर मुझे प्राथमिक उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले आए। हरिद्वार राम मेरे बेहोश हो जाने पर मेरे पॉकेट से 10 हजार रुपए और सोने का चेन छीन लिया जिसका कीमत 40 हजार रुपए था। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। घटना सही पाए जाने पर इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।