




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। बिहार सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार मंगलवार की देर शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे। वाल्मीकिनगर आने पर मंत्री सुनील कुमार को वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह जटाशंकर चेक नाका पर बुके देकर भव्य स्वागत किया। वे मंगलवार की रात गोनौली रेंज के विश्राम गृह में रुके थे।मंत्री के साथ जदयू के वरीय नेता अजय कुशवाहा सीएफ डॉक्टर नेशामणि, डीएफओ पीयूष बरनवाल, रेंजर राजकुमार पासवान, सहित वन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ जंगल सफारी कर वीटीआर की खूबसूरती का दीदार किया। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने के बाद वन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर का वीटीआर बिहार का कश्मीर है। उन्होंने कहा कि यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। अभी मैं पहली बार आया हूं। किस जगह पर कौन से काम किए जाएं, इसका बारीकी से निरीक्षण हो रहा है। सोमेश्वर पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर के पास जाने के पास रास्ता नहीं है। जिसका निरीक्षण करने के लिए मैं वहां जा रहा हूं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन बढ़ावा को लेकर जो भी हो सकेगा उसको किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग का 196 एकड़ भूमि खाली पड़ा हुआ है। उस पर भी पार्क बनवाने एवं पौधे लगाने का काम किया जाएगा।
राफ्टिंग का उद्घाटन कर पर्यटकों को दिया सौगात
बिहार सरकार के मंत्री डॉ सुनील कुमार वन भ्रमण के बाद गंडक नदी के बेलवा घाट पहुंचे वन विभाग द्वारा मंगाए गए तीन नए वोट का फीता काट उद्घाटन कर पर्यटकों को सौगात दिया । अब नई राफ्टिंग से पर्यटक गंडक नदी के धारा में नौका विहार करेंगे। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों के साथ नौका विहार कर जल जंगल पहाड़ का करीब से दीदार किया। गंडक नदी के बेलवा घाट पर बनाए गए पर्यटक प्रतीक्षालय केंद्र को देखकर मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों की अच्छी पहल है। इससे आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
इको पार्क में पौधारोपण के बाद एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
बुधवार की सुबह इको पार्क में रुद्राक्ष का पौधा रोपण के पश्चात उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं एनडीए के नेताओं से कहा कि हम सभी को एक पेड़ मां के नाम पिता के नाम भाई के नाम और एक पेड़ धरती मां के नाम जरूर लगाना चाहिए। जलवायु परिवर्तन से कितना नुकसान हो रहा है यह हम लोगों के सामने है। पौधारोपण के बाद मंत्री ने एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ वाल्मीकि बिहार भवन में मुलाकात की। एनडीए के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अंग वस्त्र से सम्मानित कर आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटें दिलाने का भरोसा दिया।