पर्यटकों का खत्म हुआ इंतजार, गंडक सफारी का संचालन आज से शुरू, पानी के अभाव में हुआ था बंद।

0
228



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

वाल्मीकिनगर। गंडक नदी में एक बार फिर गंडक सफारी का संचालन संचालन शुरू कर दिया गया है। पर्यटक गंडक बराज के जलाशय में पर्यटक राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। इससे व्यवसायियों में उत्साह का माहौल है।

गंडक सफारी का संचालन आज से शुरू

करीब एक माह के बाद गंडक नदी में राफ्टिंग का संचालन आज से फिर शुरू होने की घोषणा से व्यवसायियों और पर्यटकों के बीच उत्साह की लहर है। बताते चलें कि रोजाना दर्जनो पर्यटक राफ्टिंग के लिए वाल्मीकिनगर आते हैं।
पानी के अभाव के कारण गंडक नदी के जलाशय में राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया था। इस दौरान गंडक बराज के आस पास की व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो गई थीं, जिससे व्यवसायियों और को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। अब लगभग एक महीने के बाद एक बार फिर राफ्टिंग का संचालन शुरू कर दिया गया है।

व्यवसायियों में उत्साह

स्थानीय व्यवसायियो ने बताया कि वे लंबे समय से राफ्टिंग के संचालन का इंतजार कर रहे थे। संचालन फिर से शुरू होने से उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

पर्यटन उद्योग को बढ़ावा

इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि
राफ्टिंग का संचालन शुरू होने से न केवल आसपास के व्यवसायियों को लाभ मिलेगा, बल्कि इससे स्थानीय होटल और यातायात सेवाओं से जुड़े अन्य व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा। हर साल हजारों पर्यटक वीटीआर में रिवर राफ्टिंग और जंगल सफारी के लिए आते हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here