



वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर वन कार्यालय में बैठे अधिकारियों को अब जंगल सफारी में होने वाली गतिविधियों के पल-पल की जानकारी मिलेगी। इसके लिए वीटीआर प्रबंधन ने पांच सफारी वाहनों( जेनोन) को वायरलेस सिस्टम से लैस कर दिया है। वायरलेस सिस्टम से लैस होने के बाद सफारी में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। वहीं सफारी में तैनात कर्मचारियों के पल-पल के लोकेशन पता लगता रहेगा। इस बावत वाल्मीकि नगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि जंगल में, जहां मोबाइल सिग्नल मिलना मुश्किल हो जाता है, वहां वायरलेस सेट जंगल सफारी वाहन एवं पर्यटकों के बीच संपर्क बनाए रखने का एक विश्वसनीय साधन है। जिससे उन्हें एक-दूसरे के साथ समन्वयित करने और आपातकाल के दौरान जल्दी से प्रतिक्रिया करने में मदद मिलती है। जिससे पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ जाती है।










