




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड के भितिया पंचायत के अंगराजोर गांव में आज बुधवार को नवनिर्मित बजरंगबली की मंदिर स्थापना कर बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सुबह 8:00 बजे से 551 महिलाओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई यह कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से लेकर दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए एवं कलश यात्रा को भव्य आकर्षक देने को लेकर दर्जनों घोड़े बैंड बाजा डीजे एवं राम दरबार का भाव झांकी के साथ जय श्री राम के नारे घुसते हुए विद्वान पंडितों के साथ के सहयोग से लोहागर नदी में विधि विधान मित्रों के साथ 501 कलश में जल भर गया। इसमें इलाके के दर्जनों गांव के तमाम युवा वर्ग जाति धर्म जब को छोड़ते हुए आगे बढ़कर इस धार्मिक कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं वही समाज सेवी अंगराजोर गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा जानकारी दी गई की इसके साथ ही तीन दिवसीय श्री राम महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफल बनाने के लिए इलाके के युवा वर्ग काफी सहयोग कर रहे हैं वही आज के स्कॉलरशिप युवा यात्रा में फुली डूमर थानाके थाना अध्यक्ष बबलू कुमार अपने पुलिस जवानों के साथ भी तत्परता से लगे हुए थे साथ ही इस भीषण गर्मी को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर से एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी।