




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल विगत माह बरामद हुई थी जिसमें बेलहर थाना क्षेत्र के खडौधा गांव निवासी जितेंद्ररकुमार उर्फ अमरजीत कुमार पिता बेचैन साह का नाम आया जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया एवं कानूनी प्रक्रिया करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।