महिला संवाद कार्यक्रम में शराबबंदी,नल जल , स्वच्छता अभियान पर महिलाएं खूब बरसी।

0
169



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। 14 अप्रैल 2025 से सरकार के आदेशानुसार राज्य के प्रत्येक प्रखंड के हरेक पंचायत में जीवीका संगठन को जागरुक करने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के विकास योजनाओं के संबंध मे प्रोजेक्ट्स के माध्यम से जानकारी दिलाना है। साथ ही चल रही विकाश योजना के संबंध में जिन कारी लेना है की इससे गांव व समाज का किया विकास हुआ है इस दौरान केंदुआर पंचायत के झाझा गांव के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संगम ग्राम संगठनों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई। इस महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जीविका दीदी ने सरकार पर उठे सवाल कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा शराबबंदी कानून जो चलाया गया है। वह बिल्कुल छलावा है कहीं शराबबंदी नहीं हुई है। महिलाओं का यह भी कहना था कि आज जितने जहरीले शराब पीकर लोग मर रहे हैं उतना दुर्घटना में नहीं मार रहा है। अगर सरकार को शराब बंद ही करना है इसमें पूर्ण पाबंदी लगाया जाए और प्रशासनिक स्तर पर भी इस पर काफी दबाव बनाया जाए ताकि सही मायने में शराबबंदी हो सके वहीं दूसरी सवाल पर महिलाओं ने यह भी सवाल किया कि आज नल जल योजना स्वच्छता अभियान ऐसी योजना जो ग्राम स्तर का योजना है। यह सभी कागज पर ही साबित हो रहा है कहीं धरातल पर काम नहीं हो रहा है इस संबंध में जब प्रखंड के जिविका के बि पी एम अंजलि श्रेया से जानकारी ली गई की महिला संबाद कार्य क्रम में शराब बंदी नल जल स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़ा करती हुई सरकार पर आरोप लगाया गया की सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योनि सिर्फ कागज पर है। धरातल पर कुछ नहीं शराब कानून भले ही बन गया हो पर शराब खुलेआम बन रहि है और खुले आम बिक रही है इस पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं लगी है हां महंगी जरुर हो गयी है इस पर बि पी एम का जबाब था की इसी के लिए यह कार्य क्रम चलाया गया है की गांव टोला में किया हो रहा है इस तरह के जबाब को एक एफ के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जा रहि है। वहीं दूसरी पाली में दिन के चार बजे से छह बजे संध्या तक का कार्य क्रम तेलिया पहाड़ पंचायत के अंतर्गत उच्य विधालय के प्रांगण में सहेली ग्राम संगठन के के द्वारा कार्य क्रम को सुना गया और समझा गया इस मोके पर समुदायिक समन्वयक मुकेश कुमार संकुल अध्यक्ष रंजीता देवी पंचायत एम आर पी राहुल रंजन तथा जीविका के सभी संगठने के जीविका दी दी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here