




बेतिया। पश्चिम चंपारण बेतिया में आरोपियों के हौसले बुलंद, आए दिन आपराधिक घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं, बता दे कि बाइक सवार अपराधियों ने बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाई वृद्धा आश्रम के समीप प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी है। जिससे प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चार गोलियां चलाई हैं। घटना के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए बेतिया जीएमसीएच ले जाया गया है। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद बेतिया एसपी शौर्य सुमन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सुरेश यादव उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव अपनी जमीन पर गए हुए थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं। सुरेश कुमार को तीन गोलियां सीने में लगी हैं।