मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। प0 चंपारण बेतिया जिला के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा महनवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका साह ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर वार्ड सदस्य चंदन मांझी समेत 4 लोगों को नल जल के कार्य कराने में बाधा उत्पन्न करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है। मुखिया का कहना है कि जब मिस्त्री काम करने गए तो सब सामान उठाकर आरोपितों ने फेंक दिया और मेरे पुत्र वेदनारायण को मारने लगे तथा काम रोक दिया गया। और कार्य का 20% कमीशन और ₹5लाख रंगदारी की मांग की गई साथ ही धमकी दी गई कि अगर हमारी बात नहीं मानोगे तो जाति आधारित मुकदमा दायर कर देंगे। मुखिया ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अभय कुमार का कहना है कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।