मां के विसर्जन के पूर्व झाझा दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक दर्जन कुंवारी कन्याओं को कराया गया भोजन दिया गया दक्षिणा।

0
213



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के झाझा दुर्गा मंदिर प्रांगण में एवं पुरानी हाट दुर्गा मंदिर फुल्लीडुमर में आज अंतीम दिन मां का आशीर्वाद लेने काफी संख्या में श्रद्धालुओं गणों का काफी भीड़ लगी रही। मां के विदाई मोके पर झाझा पुजा समिति के अध्यक्ष सर्व जीत कुमार उर्फ पिंटु ने जान कारी देते हुए बताया की झाझा दुर्गा मंदिर प्रांगण श्रधालु गण अठमाहा, कजरा , वारशावाद, सहित विभिन्न गांवों के भक्त गण देवी मां का दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।

आजा मां की विदाई मोटे पर एक दर्जन कुमारी कन्या को मंदीर प्रगत में ही भोजन करा होम कर पूर्णाहुति कर दी गयी दोनों जगहों पर मेले को शांति एवं सोहार्द बातावरन बनाए रखने को लेकर निगम यादव ,म पी यादव ,कमलेश कुमार , नित्यानंद, शेखर , वहीं फुल्लीडुमर में भूतपूर्व सैनिक रामप्रवेश देव,आदी गनों ने बताया की पहली पुजा से लेकर अंतिम पुजा तक स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित कार्य क्रम में काफी सहयोग दिया गया। साथ ही महिला पुलिस वल एवं पुलिस जबान को भी सुरक्षा को लेकर लगाया गया था प्रखंड के भी आला अधिकारियों का भी काफी सहयोग मिलते रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here